Regarding non-issue of Vidhan Bhavan Entrance Pass due Coronavirus (COVID-19)
Regarding non-issue of Vidhan Bhavan Entrance Pass due Coronavirus (COVID-19)
विधान सभा की अधिकारिक वेबसाइट आम जनता को विधान सभा के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए विकसित की गई है। वेबसाइट में प्रदर्शित दस्तावेज और सूचनाएँ केवल संदर्भ प्रयोजनार्थ है और इसके कोई कानूनी दस्तावेज होने का दावा नहीं किया जाता है। हालांकि, विषयवस्तु की परिशुद्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए गए हैं, तथापि इसे विधि का कथन नहीं माना जाना चाहिए अथवा इसका किसी कानूनी प्रयोजनार्थ प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। प्रयोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट में उपलब्ध सूचना पर कार्रवाई करने से पहले इस संबंध में प्रकाशित प्रासंगिक दस्तावेजों से उसका सत्यापन/जांच कर लें।
सत्त्वाधिकार © 2022 सम्मिलित सर्वाधिकार सुरक्षित