श्री योगी आदित्यनाथ

माननीय मुख्यमंत्री एवं नेता सदन

पिता/गुरु का नाम ब्रह्मलीन महन्‍त अवेद्यनाथ जी महाराज
जन्म तिथि 05 जून, 1972
जन्मस्थल पंचुर, जिला- गढ़वाल (उत्‍तराखण्‍ड)
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
शैक्षिक योग्‍यताएं विज्ञान स्‍नातक, हेमवती नन्‍दन बहुगुणा गढ़वाल विश्‍वविद्यालय, श्रीनगर, उत्‍तराखण्‍ड
व्यवसाय धार्मिक मिशनरी, सामाजिक कार्यकर्ता
सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यकलाप सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर तथा पिछड़े बच्चों के लिए छात्रावास प्रदान किया; धार्मिक और सामाजिक परम्पराओं, बुराईयों के विरुद्ध जन जागरुकता के लिए कार्य कर रहे है; दो दर्जन से अधिक शैक्षिक संस्थानों को चला रहे है और ग्रामीण क्षेत्रों में स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी सुविधाएं देने के लिए कार्य कर रहे हैं। भारत की प्राचीन ध्यान पद्धति के केन्द्रों और नाथ पंथ के प्रसिद्ध दार्शनिक सम्प्रदाय के केन्द्र सहित विभिन्न आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संगठन चला रहे हैं।
विशेष अभिरूचि योग एवं आध्‍यात्‍म, गौ-संरक्षण को प्रोत्‍साहन के लिए अभियान, सामाजिक और राष्‍ट्रीय सुरक्षा हेतु राष्‍ट्र रक्षा अभियान, धार्मिक प्रवचन भजन और धार्मिक स्‍थलों की यात्रा एवं बागवानी।
स्थाई पता 361, पुराना गोरखपुर, गोरखनाथ मन्दिर, गोरखपुर, उत्‍तर प्रदेश।
सरकारी आवास 5, कालीदास मार्ग, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
 

अन्‍य जानकारी

15 फरवरी, 1994 को मात्र 22 वर्ष की आयु में गोरक्षपीठ के उत्‍तराधिकारी बने तथा सितम्‍बर 2014 में गोरक्षपीठ के पीठाधीश्‍वर बने। 30 से अधिक शिक्षण एवं चिकित्‍सा संस्‍थानों का प्रबन्‍धकीय कार्य।

 

अध्‍यक्ष : विश्व हिंदू महा संघ, भारत; गौ रक्षा समिति, भारत; दिग्‍विजयनाथ स्‍वाध्‍याय केन्द्र एवं विचार मंच, गोरखपुर; किसान इंटरमीडिएट कॉलेज, बार्गोनिया, देवरिया; हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र, गोरखपुर; गुरु श्री गोरखनाथ धर्मार्थ चिकित्‍सालय समिति, गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर; गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय, विध्‍यानी, उत्तराखंड, महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर कॉलेज, जंगल धुसांद, गोरखपुर; महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक, गोरखपुर; दिग्‍विजयनाथ इंटर कॉलेज, चौक माफी, पीपीगंज, गोरखपुर; आदि शक्ति मां पातेश्‍वरी पब्लिक स्कूल, देवीपाटन, तुलसीपुर, बलरामपुर; श्री मां पातेश्‍वरी सेवाश्रम चिकित्‍सालय, देवीपाटन, तुलसीपुर, बलरामपुर; गुरु श्री गोरखनाथ दरिद्र नारायण स्‍वास्‍थ्‍य सेवा कोष समिति, गुरु श्री गोरखनाथ चिकित्‍सालय, गोरखपुर; महंत दिग्‍विजयनाथ आयुर्वेद चिकित्‍सालय, गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर; गुरु श्री गोरखनाथ स्कूल ऑफ नर्सिंग, गोरखनाथ, गोरखपुर; गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ, भारोहिया, पीपीगंज, गोरखपुर; गुरु गोरखनाथ इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, ग्राम सोनबरसा, डाकघर; मणिराम, गोरखपुर।

सचिव/ मंत्री/ प्रबन्‍धक : महाराणा प्रताप महाविद्यालय, जंगल धुसांद, गोरखपुर महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय, रामदत्‍तपुर, गोरखपुर; दिग्‍विजयनाथ बालिका इंटर कॉलेज, चौक बाजार, महाराजगंज; महाराणा प्रताप कृषक इंटर कॉलेज,जंगल धुसांद, गोरखपुर; महंत दिग्‍विजयनाथ इंटर कॉलेज, चौक बाजार, महाराजगंज; महाराणा प्रताप उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालय, बेतियाहाता, गोरखपुर; गोरखनाथ संस्कृत उच्‍चतर माध्यमिक विद्यालय, गोरखनाथ, गोरखपुर; महायोगी गुरु गोरखनाथ योग संस्थान, गोरखनाथ, गोरखपुर; महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद, गोरखपुर; दिग्विजयनाथ पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, गोरखपुर; महाराणा प्रताप इंटर कालेज, गोरखपुर; महाराणा प्रताप बालिका विद्यालय, रामदत्‍तपुर, गोरखपुर; दिग्‍विजयनाथ माध्‍यमिक विद्यालय, चौक माफी, पीपीगंज, गोरखपुर; श्री गोरखनाथ संस्कृत विद्यापीठ, गोरखपुर; महाराणा प्रताप बालिका विद्यालय, सिविल लाइन्स, गोरखपुर; महाराणा प्रताप जूनियर हाई स्कूल, गोरखपुर; गोरखीठाधीश्‍वर महंत अवैद्यनाथ महाविद्यालय, चौक बाजार, महाराजगंज; दिग्‍विजयनाथ कॉलेज ऑफ टीचर्स ऐजुकेशन, सिविल लाइन्‍स गोरखपुर, महाराणा प्रताप वूमेन पोस्‍ट ग्रेजुएट कॉलेज, रामदत्‍तपुर, गोरखपुर; महाराणा प्रताप गर्ल्‍स इंटर कॉलेज, सिविल लाइन्स, गोरखपुर; दिग्‍विजयनाथ गर्ल्‍स इंटर कॉलेज, चौक बाजार, महाराजगंज; योगीराज बाबा गंभीरनाथ सेवाश्रम समिति, जंगल धुसांद, गोरखपुर; महाराणा प्रताप पूर्व माध्‍यमिक विद्यालय, रामदत्‍तपुर, गोरखपुर; महाराणा प्रताप शिशु शिक्षा विहार, रामदत्‍तपुर, गोरखपुर; महाराणा प्रताप शिशु शिक्षा विहार, लालडिग्‍गी, गोरखपुर; श्री गुरु गोरखनाथ संस्कृत विद्यालय, काशी गोरखटिल्‍ला, मैदागिन, वाराणसी।

पुस्‍तक प्रकाशन : यौगिक षट्कर्म, हठयोग: स्‍वरूप एवं साधना, राजयोग: स्‍वरूप एवं साधना, हिन्‍दू राष्‍ट्र नेपाल: अतीत, वर्तमान एवं भविष्‍य

मुख्‍य सम्‍पादक : 'हिन्‍दी साप्‍ताहिक' और मासिक पत्रिका 'योगवाणी'

विदेश भ्रमण : संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका, मलेशिया, थाईलैण्‍ड, सिंगापुर, कम्‍बोडिया, नेपाल

खेल कूद : बैडमिंटन और तैराकी