affairsminister_1_Content


श्री सुरेश कुमार खन्ना

माननीय संसदीय कार्य मंत्री

affairsminister_2_PPContent_suresh_khanna

पिता का नाम स्‍व. श्री राम नारायण खन्ना
जन्‍म तिथि 06 मई, 1953
जन्‍म स्‍थान शाहजहांपुर
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
धर्म हिन्‍दू
शिक्षा स्नातक (आगरा विश्वविद्यालय), एल-एल.बी. (लखनऊ विश्वविद्यालय)
व्‍यवसाय वकालत
मुख्‍यावास मकान नं. 06, दीवान जोगराज, शाहजहांपुर
विशेष अभिरूचि अध्‍ययन, भ्रमण, समाज सेवा, देशाटन

affairsminister_3_Content

 

अन्य जानकारी

अध्‍यक्ष, यंग लायर्स एसोसिएशन (तीन वर्ष तक), सदस्‍य कार्यकारिणी, भारतीय जनता पार्टी उ.प्र. (11 वर्ष से), जिला मंत्री, भारतीय जनता पार्टी (3 वर्ष), महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी (2 वर्ष), उपाध्‍यक्ष, भारतीय जनता पार्टी (2 वर्ष ), शाहजहांपुर की विभिन्‍न सामाजिक व शैक्षणिक संस्‍‍थाओं से सम्‍बद्ध, जिला कारागार, शाहजहांपुर, बरेली व लखनऊ में धारा- 107/ 116/ 151 सी.आर.पी.सी. एवं 188 आई.पी.सी. के अन्‍तर्गत तीन माह बन्‍दी रहे।

विदेश यात्रा : सिंगापुर, थाईलैण्ड, यूरोप, इंग्लैण्ड, हालैण्ड, पश्चिमी जर्मनी, यू.के., जापान, फ्रांस, आस्ट्रिया, इटली, यू.एस.ए., यू.एस.एस.आर., नीदरलैण्ड (एम्सटर्डम) आदि देश।